ई-मंत्रिमण्डल प्रणाली राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(NIC) के द्वारा , राज्य सरकार के सहयोग से, अभिकल्पित एवं विकसित किया गया है |
प्रणाली का मुख्य उद्देश्य , आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके मंत्रिमण्डल बैठकों संबंधित सभी कार्यों के निष्पादन को सरल , सुविधाजनक और सुरक्षा की दृष्टि से सशक्त बनाना है |
उत्तम UX/UI Elements से युक्त इस प्रणाली का विकास करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिये सुगम, सरल सुरक्षित हो|
इस प्रणाली से जहाँ एक ओर कागज की खपत का न्यूनीकरण हुआ है वहीं दूसरी ओर कहीं भी कभी के आधार पर Virtual Mode मे बैठक आयोजित कर पाना संभव हो पाया है |